Mumbai Ganesh Utsav: अभिनेता, निर्माता और निर्देशक सोनू सूद पिछले 28 साल से बप्पा अपने घर ला रहे हैं और इनकी कोशिश रहती की दो टाइम होने वाली आरती के टाइम वो रहें । उन्होंने बताया कि गणेश उत्सव के दौरान वो काफ़ी दोस्तों के यहाँ जाते हैं पर उन लोगों के यहाँ ज़रूर जाते हैं जो उनके संघर्ष के दिनों के दोस्त हैं।