बिहार का Fast Food कहे जाने वाले चने के सत्तू का लाजवाब जायका...लेकिन Bihar Elections के तड़के के साथ

  • 6:19
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2025

Bihar Elections 2025: बिहार में NDTV के मनोरंजन भारती ने बिहार का हॉर्लिक्स कहे जाने वाले चने के सत्तू का जायका लिया. इस सत्तू में हरी मिर्च, प्याज और नींबू पड़ा होता है. हॉर्लिक्स कम चने के सत्तू का स्वाद लाजवाब है. आमतौर पर लोग इसे नाश्ते के तौर पर लेते हैं, जो कि काफी पौष्टिक रहता है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से जाना बिहार में चुनावी तड़के का स्वाद 

संबंधित वीडियो