Bihar Election 2025: बुलेट पर Rahul-Priyanka...माइलेज मिलेगा? | Tejashwi Yadav | Khabron Ki Khabar

  • 6:00
  • प्रकाशित: अगस्त 27, 2025

Bihar Election 2025: बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा लगातार खबरों में है...आज यात्रा का 11वां दिन था...यात्रा में बुलेट की पहले ही एंट्री हो चुकी है...कल तक बुलेट की सवारी करते दो बड़े नेता दिख रहे थे- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव...आज प्रियंका गांधी भी अपने भाई राहुल गांधी के साथ बुलेट पर बैठकर यात्रा में शामिल हुईं...राहुल गांधी जब दरभंगा से मुजफ्फरपुर पहुंचे तो उनके साथ बुलेट पर प्रियंका भी बैठी हुई थीं...राजनीतिक विश्लेषक इस मसले पर जो बातें कह रहे हैं- उनसे दो सवाल निकलकर सामने आ रहे हैं.- पहला सवाल- क्या कांग्रेस को इस बुलेट यात्रा का माइलेज भी मिलेगा...और दूसरा सवाल- कहीं ऐसा तो नहीं कि...राहुल की बुलेट तेजस्वी की बुलेट से आगे निकल जाएगी... 

संबंधित वीडियो