कोरोना वायरस की दूसरी लहर तबाही लेकर आई. इस दौरान कई आम लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग में असाधारण योगदान दिया. एनडीटीवी और डेटॉल इंडिया 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' अभियान का उद्देश्य ऐसे ही कोरोना योद्धाओं को सलाम करना है. महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन, दवाओं, एम्बुलेंस, बिस्तर और यहां तक कि भोजन की कमी का संकट खड़ा हुआ. हालांकि, तबाही के इस समय में कई लोग ऐसे भी थे, जो नि:स्वार्थ भाव से और अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद के लिए आगे आए.