इंफ्लुएंसर नीतू बिष्ट के संग चलती गाड़ी में क्या हुआ? क्यों वायरल हो रहा ये VIDEO- पूरी कहानी

  • 2:12
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2026

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नीतू बिष्ट के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यह मामला उस समय चर्चा में आ गया जब नीतू बिष्ट ने खुद एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि डीएनडी से ग्रेटर नोएडा तक कार सवार कुछ युवकों ने उनके साथ गाड़ी में चलते हुए छेड़छाड़ और बदतमीजी की.

वीडियो हुआ वायरल, पति लखन भी मौजूद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नीतू बिष्ट के पति लखन भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में नीतू कहती सुनाई देती हैं— "गाड़ी रोक, गाड़ी रोक… ये लोग बड़ी बदतमीजी से पेश आए हैं." वीडियो में नॉलेज पार्क थाना पुलिस भी नजर आ रही है, जो नीतू और उनके पति से बात करती दिख रही है.

नीतू बिष्ट ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
घटना के तुरंत बाद नीतू बिष्ट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यह जानकारी साझा की, जिसके बाद मामला तेजी से वायरल हो गया. लाखों फॉलोअर्स वाली इस क्रिएटर की पोस्ट पर यूज़र्स ने नाराजगी जताई और सख्त कार्रवाई की मांग की.

आरोपियों ने मांगी माफी, मामला दर्ज नहीं
मामले को तूल पकड़ता देख, नीतू बिष्ट पर छेड़छाड़ के आरोप लगाने वाले युवक सामने आए और माफी मांग ली. नीतू और उनके परिवार की ओर से आरोपियों की माफी स्वीकार कर ली गई, जिसके बाद कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई. पुलिस के अनुसार, यह पूरा मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है.पुलिस मौके पर मौजूद थी और स्थिति को शांत कराने में भूमिका निभाई.