Hemanta Biswa Sarma का बयान! मिया मुस्लिमों को 'ट्रबल' दो, असम छोड़ेंगे | Assam | Illegal Migrants

  • 2:55
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2026

Hemanta Biswa On Muslims: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा का विवादित बयान! तिनसुकिया में पत्रकारों से बातचीत में खुले तौर पर कहा - "मिया मुस्लिमों को ट्रबल दो, अगर रिक्शा किराया 5 रुपये है तो 4 रुपये दो, आर्थिक दबाव से वे असम छोड़ देंगे।" उन्होंने दावा किया कि इससे सुनामी आएगी लेकिन नतीजा पाकिस्तान में दिखेगा। बयान पर पूरे देश में हंगामा, कांग्रेस ने सांप्रदायिक बताते हुए गिरफ्तारी की मांग की, लेफ्ट ने भी हमला बोला

संबंधित वीडियो