Sadhvi Prem Baisa Death: साध्वी प्रेम बैसा की मौत रहस्यमयी हालात में हुई है। उनके निधन के कुछ घंटों बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सामने आया, जिसमें ‘अग्नि परीक्षा’ और विदाई का ज़िक्र था। परिवार का दावा है कि उन्हें बुखार था और कंपाउंडर ने गलत इंजेक्शन दिया, जबकि पुलिस इस मामले में साजिश और फाउल प्ले की भी जांच कर रही है। | Jodhpur | Rajasthan #sadhviprembaisa #jodhpur #rajasthan #deathmystery #instagram #breakingnews