BHU Violence News: वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्व विद्यालय (BHU) में गुरुवार को एक बार फिर से माहौल खराब हो गया है। रुईया के पास हॉस्टल के छात्रों के दो गुटों में आपस टकराव हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई। जानकारी के मुताबिक, एमए के छात्र साथ निष्कासित छात्रों ने मारपीट की। देखते ही देखते दोनों गुट आमने सामने हो गए और पत्थरबाजी से माहौल तनावपूर्ण हो गया। फिलहाल, विश्वविद्यालय में भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।