Delhi: SWAT कमांडो को पति ने डम्बल से मारकर उतारा मौत के घाट..| Breaking News | Crime

  • 2:03
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2026

Delhi: 'इस कॉल को रिकॉर्डिंग पर रख, पुलिस एविडेंस में काम आएगा. मैं तेरी बहन को मार रहा हूं. पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी. अपनी बहन की चीखें सुन...', एक भाई पर क्‍या बीती होगी, जब उसके जीजा ने फोन कर ये बात कही होंगी... भाई ने दर्द से कराहती अपनी बहन की चीखें सुनी होंगी? वो बहन जो प्रेग्‍नेंट थी, उसके सिर पर जब लोहे का डंबल मारा गया होगा, तो वो दर्द से कैसे चीखी होगी? एक भाई का सबसे बड़ा दर्द ये होगा कि वह अपनी दर्द से कराहती बहन के लिए कुछ भी नहीं कर पाया. मामला दिल्‍ली का है, जहां 27 वर्षीय महिला स्वाट कमांडो की उसके पति द्वारा कथित तौर पर की गई निर्मम हत्या कर दी गई. | Breaking News | Crime #delhi #crime #swatcommando #breakingnews #shorts #india

संबंधित वीडियो