Uttarakhand में 20 मार्च से Nomination शुरू हो चुके हैं और 19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, Haridwar Lok Sabha Seat से BJP के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat ने अपना Nomination फाइल किया खास बात यह रही की त्रिवेंद्र सिंह रावत ने E- Nomination फाइल किया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने NDTV से खास बातचीत करते हुए जानकारी दें की डिजिटल युग में और Digital India बनाने की सोच को लेकर ई नॉमिनेशन किया है, इसके अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी उत्तराखंड की 5 सीटों को बंपर वोटो से जीतेगी साथ ही 400 सीटों का आंकड़ा है उसे भी पार करेगी