Asia Cup 2025: भारत से हार और अपनी ही हरकतों से पाकिस्तान की क्रिकेट टीम एक बार फिर मज़ाक का पात्र बन गई। एशिया कप के दौरान भारत से मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने खूब ड्रामा किया — रेफरी को हटाने की धमकी, एशिया कप बायकॉट की झूठी धमकी देना, और फिर मैच के दिन चुपचाप मैदान में उतर कर हार मान ली।