IPS Y Puran Case: हरियाणा डबल सुसाइड का 'पोस्टमार्टम' | ASI Sandeep | Khabron Ki Khabar

  • 10:08
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2025

IPS Y Puran Case: हरियाणा डबल सुसाइड केस सरकार के लिए बड़ी चुनौत बन गया था। क्योंकि IPS पूरन ने जाति को आधार बना कर आरोप लगाए। उसी आधार पर सरकार ने एक्शन किया। लेकिन जब ASI संदीप लाठर ने सुसाइड किया तो IPS पूरन के प्रति नजरिया बदल गया। कल तक उनके घर वाले पोस्टमॉर्टम न करवाने पर अडे थे लेकिन आनन फानन में उन्हें पोस्टमॉर्टम करवाना पड़ा और उनका अंतिम संस्कार करना पड़ा। अब ASI संदीप लाठर के दावे को आधार बना कर IPS पूरन की पत्नी पर भी FIR हो गयी। सरकार की चाल बदल गयी है। अब साफ लग रहा है कि सरकार पर संदीप की जाति वालों का भी दबाव बन रहा है। संदीप लाठर जाट हैं। ऐसे में सरकार के लिए ये केस तलवार की धार पर चलने जैसा बन गया है। मामूली सी चूक गंभीर दुर्घटना को जन्म दे सकती हैं। क्योंकि हरिय़ाणा जाट और जाटव संघर्ष के लिए कुख्यात रहा है।

संबंधित वीडियो