इज़राइल और हमास के शांति समझौते में आया सबसे बड़ा ट्विस्ट! हमास ने बंधकों के जो 4 शव लौटाए, उनमें से एक शव किसी बंधक का निकला ही नहीं। इस सनसनीखेज़ खुलासे के बाद इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कड़ी चेतावनी दी है। आख़िर ये चौथा शव किसका है? क्या ये हमास की कोई साज़िश है या एक बड़ी गलती? जानिए पूरी कहानी इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश के साथ। इस वीडियो में हम कवर करेंगे: इज़राइल-हमास शांति समझौते की पूरी जानकारी। हमास ने बंधकों के शव कैसे लौटाए? फॉरेंसिक जांच में क्या खुलासा हुआ? IDF और बेंजामिन नेतन्याहू का बयान। इस अनजान शव का रहस्य क्या है?