Diwali 2025: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई ने दिल्ली में ग्रीन क्रैकर्स की बिक्री और इस्तेमाल की इजाज़त दी है। उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा, त्योहारों से जुड़ी भावनाओं और पटाखा बनाने वालों की रोज़ी-रोटी का हवाला देते हुए बैलेंस अप्रोच की बात कही। हालांकि, कोर्ट ने इस अनुमति के साथ कुछ शर्तें भी जोड़ी हैं, जो पटाखे खरीदने, बेचने और चलाने वालों पर लागू होंगी। इन शर्तों का उद्देश्य प्रदूषण कम करना और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस रिपोर्ट में हम बताएंगे कि ये शर्तें क्या हैं, इनका असर कैसे होगा और आम नागरिक पर इसका प्रभाव क्या पड़ेगा।