Bihar Elections: Manjhi-Kushwaha Chirag Paswan से नाराज? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon

  • 16:38
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2025

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA गठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान तेज हो गई है। जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने LJP(R) के कोटे की पांच सीटों — मोरवा, गायघाट, राजगीर, सोनबरसा और एकमा — पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जबकि चिराग पासवान की पार्टी इन पर उम्मीदवार उतारना चाहती थी। इससे चिराग के कोटे की सीटें कम हो जाएंगी और गठबंधन में सस्पेंस बढ़ गया है। पटना और दिल्ली में हुई बैठकों के बाद चिराग को कुल 29 सीटें दी गईं, लेकिन जेडीयू अपनी जीत दर्ज सीटें किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहती। साथ ही जीतन राम मांझी ने 6 सीटों पर असंतोष जताया और मखदुमपुर सीट से उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया। उपेंद्र कुशवाहा भी महुआ सीट को LJP(R) को देने की चर्चा से नाराज़ हैं। हालांकि, अमित शाह से मुलाकात के बाद सभी नेताओं ने कहा कि NDA में सब ठीक है, लेकिन राजनीतिक सस्पेंस अभी बरकरार है। 

संबंधित वीडियो