Jaisalmer Bus Accident में 21 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon

  • 10:21
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2025

Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक AC स्लीपर बस में मंगलवार दोपहर 3.30 बजे अचानक आग लग गई, जिसमें अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा जैसलमेर से 15 किमी दूर वॉर मेमोरियल के पास हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक, आग लगने के दौरान बस का गेट लॉक हो गया था, जिससे कई यात्रियों की मौत बस के अंदर ही हो गई और लाशें एक-दूसरे के ऊपर चिपकी मिलीं। आर्मी ने JCB लगाकर बस का गेट तोड़ा और यात्रियों को बचाया। बस को मॉडिफाई कर AC स्लीपर बनाया गया था, लेकिन इसमें इमरजेंसी गेट और विंडो हैमर नहीं थे। बस नया था, इसका रजिस्ट्रेशन इस महीने 1 तारीख को हुआ था और यह उसका चौथा ट्रिप था। आग का कारण AC में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राजस्थान सरकार ने मामले में चित्तौड़गढ़ के डीटीओ और सहायक प्रशासनिक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। बस मालिक और ड्राइवर के खिलाफ जैसलमेर में केस दर्ज किया गया है। मृतकों की पहचान के लिए परिजनों से DNA सैंपल लिए जा रहे हैं 

संबंधित वीडियो