गाज़ा में शांति समझौते की स्याही सूखी भी नहीं थी कि हमास ने अपने ही फिलिस्तीनी लोगों को सरेआम गोलियों से भून डाला। इस वीडियो में समझिए कि डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से हुई शांति डील के बावजूद हमास ने इज़रायल से जासूसी के आरोप में इन लोगों की दिन-दहाड़े हत्या क्यों की। इस वीडियो में हम इन सवालों के जवाब दे रहे हैं: गाज़ा शांति समझौते के बाद हमास ने फिलिस्तीनियों को क्यों मारा? क्या है हमास और दुघमुश कबीले (Dughmush Clan) की दुश्मनी? इन हत्याओं के पीछे हमास का असली मकसद क्या है - डर फैलाना या दुश्मनों का सफाया? क्या शांति समझौता खतरे में है? देखें पूरी रिपोर्ट असीम शर्मा (Aseem Sharma) के साथ NDTV India पर