Gold Silver Price Hike: त्योहारों से पहले सोना और चांदी दोनों के दामों में रिकॉर्डतोड़ उछाल देखने को मिल रहा है। बाजार में सोने के दाम आसमान छू रहे हैं और अब चांदी ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया है। हालत यह है कि बढ़ती मांग के बीच सप्लाई की कमी हो गई है, जिससे कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोना तो पहले से ही महंगा था, लेकिन अब चांदी भी नया सोना बन गई है। त्योहारों के सीजन में जहां लोग आभूषण और निवेश के लिए सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, वहीं लगातार बढ़ते दाम आम आदमी की पहुंच से इसे दूर कर रहे हैं। आखिर क्यों बढ़ रहे हैं सोना-चांदी के दाम, क्या यह ग्लोबल मार्केट का असर है या फिर घरेलू डिमांड का नतीजा — यही बताएंगे हम इस रिपोर्ट में।