UP में CM Yogi का खौफ! एनकाउंटर में घायल बदमाश गिड़गिड़ाए, बोले - अब UP नहीं आएंगे | UP Police

  • 3:25
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2025

यूपी में अपराधियों के दिल में योगी का खौफ! झांसी में पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए दो बदमाशों का ऐसा हाल हुआ कि वे हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे. देखिए, क्यों कहा बदमाशों ने- "अब यूपी नहीं आएंगे, गलती हो गई!" 13 अक्टूबर को झांसी में कार से चोरी करने वाले इन अंतरराज्यीय बदमाशों को नवाबाद पुलिस और स्वॉट टीम ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया. इस दौरान दो बदमाशों (गणेश और शक्ति) के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरा (विश्वनाथ) गिरफ्तार हुआ. इनकी पहचान महाराष्ट्र के नंदूरवार जिले के रिश्तेदारों के रूप में हुई है, जो राज्यों में घूम-घूमकर वारदात करते थे. पुलिस ने इनके पास से 2 लाख रुपये नकद समेत कई सामान बरामद किए हैं.

संबंधित वीडियो