दिल्ली-NCR में आज (रविवार) सुबह भी बारिश हुई. बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. ठंड ने आंदोलन कर रहे किसानों के लिए मुश्किलें जरूर पैदा की हैं लेकिन फौलादी इरादों वाले किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. उनके हौसलों के आगे ठंड भी बेअसर साबित हो रही है. किसानों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगें मान लेती है तो वे लोग भी अपने घरों को लौट जाएंगे.