Iran vs Israel: सीरिया में ताजा संघर्ष धार्मिक अल्पसंख्यकों ड्रूज और सुन्नी बेडौइन जनजातियों के बीच हुआ है। ये झड़प दक्षिणी स्वेदा में हुई है। इजराइल ने बुधवार को ड्रूज समुदाय की रक्षा के नाम पर सीरिया की राजधानी दमिश्क के बीचोबीच रक्षा मंत्रालय और दूसरे ठिकानों पर बमबारी की।