Hindi vs Marathi Controversy: हमारे देश के लोगों को संविधान का आर्टिकल 14 समानता का अधिकार देता है...लेकिन महाराष्ट्र से आज फिर एक ऐसी खबर आई है, जो जाहिर करती है कि वहां भाषा के नाम भेदभाव जारी है...वहां फिर एक बार राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक गैर-मराठी व्यक्ति के लिए अपने तरीके से सजा तय की... राज ठाकरे की पार्टी के ये गुंडे रुपी नेता या फिर कहें कि नेता रुपी गुंडे...महाराष्ट्र का कौन सा नव निर्माण करने निकले हैं.. इसे ना तो राज ठाकरे के समर्थक ही समझा पा रहे हैं, और न ही उनके विरोधी समझ पा रहे हैं।