दिल्ली सरकार औऱ आम आदमी पार्टी एक दूसरे को फोन के दाम बता रहे हैं। कुछ दर्द ऐसे होते हैं जो जीवनभर पीछा नहीं छोड़ते हैं। दिल्ली की राजनीति में ऐसा ही एक दर्द है शीशमहल। पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री आवास का खर्च बड़ा मुद्दा बना। उसके बाद अरविंद केजरीवाल तक चुनाव हार गए। बड़े नेता भी हार गए। अब विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी नयी सरकार के हर खर्च पर बारीक नजर रखती है।तराजू लगा रखा है जरा सा पलड़ा इधर उधर हुआ नहीं कि प्रेसकॉन्फ्रेंस बुला लेते हैं।