Medical Machines पर China की खतरनाक चालाकी पकड़ी गई | Khabron Ki Khabar

  • 52:47
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2025

ये खबर आपके दिल की धड़कन बढ़ा देगी। आपको विश्वास नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है। मैं पहेलियां नहीं बूझा रहा हूं। हकीकत पहेली जैसी है। विज्ञान के विकास और इंटरनेट के जाल से कुछ भी छिपा नहीं है। ये ऐसा मायावी माध्यम है जो इच्छाधारी है। मतलब जो इसका जैसा इस्तेमाल करना चाहता है उसकी वैसे ही मदद करने लगता है। कुछ दिन पहले देश में मेडिकल उपकरण बनाने वाले उद्योगपतियों ने सरकार को हैरान करने वाली जानकारी दी। 

संबंधित वीडियो