Operation Sindoor: भरोसे का 'आकाश' जमीन से आकाश में मार | Akash Prime | NDTV Explainer

  • 4:17
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2025

Operation Sindoor: के दौरान भारत के एरियल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हवाई हमलों को नाकाम किया था...पाकिस्तान के ड्रोन हवा में मार गिरा दिए थे...सेना के सीनियर अधिकारी कह चुके हैं कि अगर दुश्मन को आगे भी वॉरफेयर में हराना है..तो फिर मजबूत बनना होगा...हवाई सुरक्षा को अभेद्य बनाना होगा...इसी दिशा में भारत ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है...भारतीय सेना ने लद्दाख सेक्टर में 15,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर स्वदेशी आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया है.