तीन लोगों के DNA से बच्चों का जन्म! एक Hereditary Diseases दूर करने पर मिली जीत | Three DNA Child

  • 3:50
  • प्रकाशित: जुलाई 18, 2025

Child Born From DNA Of 3 Parents: कई ऐसी वंशानुगत बीमारियां (Hereditary Diseases) होती हैं, जो लाइलाज होती हैं. लेकिन विज्ञान और टेक्‍नोलॉजी अब उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां बच्चों को पैदा होने से पहले ही ऐसी वंशानुगत बीमारियों से बचाया जा सके. ब्रिटेन की न्यूकैसल यूनिवर्सिटी ने ऐसी ही एक तकनीक का विकास किया है. इस बारे में पहले यह तथ्य जान लेना जरूरी है कि किसी भी बच्चे में दो लोगों, उसके माता और पिता का डीएनए होता है, जिसका अधिकतर हिस्सा सेल के न्यूक्लियस में होता है. हालांकि ब्रिटेन में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत आठ ऐसे शिशुओं का जन्म हुआ है, जिनके लिए दो नहीं बल्कि तीन लोगों के डीएनए का इस्तेमाल किया गया, माता-पिता और एक तीसरी महिला जो डोनर थी. 

संबंधित वीडियो