Delhi Elections 2025: AAP-दा वालों की लुटिया Yamuna में ही डूबेगी...जहरीले पानी वाले बयान पर PM Modi

  • 13:23
  • प्रकाशित: जनवरी 29, 2025

 

Delhi Elections 2025: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया था. आज दिल्ली की एक चुनावी रैली में जहरीली पानी के मुद्दे पर पीएम मोदी ने AAP पर जोरदार पलटवार किया. पीएम मोदी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आप-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी...आप-दा वालों का कहना है कि हरियाणा के लोग दिल्ली भेजे जाने वाले पानी में ज़हर मिला देते हैं. यह सिर्फ़ हरियाणा का ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है. हमारा देश ऐसा है जहां पीने का पानी उपलब्ध कराना एक अच्छा काम माना जाता है...हारने का इतना डर ​​है कि वे कुछ भी बोल रहे हैं. मुझे यकीन है कि दिल्ली ऐसी बातें करने वालों को सबक सिखाएगी.

संबंधित वीडियो