विरोध प्रदर्शन कर रही भीड़ के बीच से निकला था गोली चलाने वाला शख्सः दिल्ली पुलिस

  • 4:01
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2020
जामिया फायरिंग को लेकर डीसीपी दिल्ली पुलिस चिन्मय बिस्वाल का कहना है कि शख्स भीड़ में निकलर ही सामने आया था और मामला जांच का विषय है. डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि जामिया से भीड़ राजघाट मार्च करने के लिए जा रही थी जिसकी इजाजत नहीं दी जा रही थी. इसके बाद भीड़ से ही एक शख्स निकला और बंदूक लहराने लगा. इसी दौरान एक छात्र भी घायल हुआ है. डीसीपी ने बताया कि शख्स से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि छात्र का इलाज किया जा रहा है और वह खतरे से बाहर है.

संबंधित वीडियो