Cyclone Remal Update: चक्रवाती तूफ़ान रेमल के आज पश्चिम बंगाल में तट से टकराने की आशंका है... आईएमडी के मुताबिक चक्रवात पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के बीच टकराएगा... तूफ़ान के दौरान तेज़ हवाएं और भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त होने की पूरी आशंका है.. इसे लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है... कोलकाता एयरपोर्ट पर फ़्लाइट आपरेशन बंद कर दिया गया है... समुद्र में नौकाओं को ले जाने पर पहले ही रोक लगी हुई है... मौसम विभाग ने बंगाल के तटीय ज़िलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है... तूफ़ान से पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, भारत के कुछ पूर्वोत्तर राज्य और तटीय बांग्लादेश में कई जगहों पर असर पड़े की आशंका है... लोगों को इस दौरान घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है... कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुकर्जी बंदरगाह पर काम रोक दिया गया है...