25 October की सुबह तक Puri और सागर द्वीप के बीच चक्रवाती तूफान दस्तक दे सकता है। इसी के साथ राज्य सरकार ने पुरी जिला प्रशासन को Alert करते हुए कहा है कि 22 अक्टूबर से ही पुरी में नए पर्यटकों की आमद नहीं होनी चाहिए। उधर, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अप लाइन में 94 तथा Down Line में 103 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस संबंध में यात्रियों को सूचित किया गया है। इस वीडियो में 10 Points से समझिए कैसे डाना तूफान से निपटने के लिए ओडिशा सरकार ने इंतजाम किये हैं?