Weather Update: फरवरी के महीने में मौसम का मिज़ाज लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है.इस साल फरवरी महीना 125 साल में सबसे गर्म फरवरी रहा.दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है.मौसम में इस बदलाव की वजह क्या है.क्या मौसम का मुज़ाज कोई संकेत दे रहा है.Tabish Husain के साथ देखिए DemoCrazy.