Cyclone DANA: पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान 'दाना' (Dana Cyclone) 50 किमी प्रतिघंटे की गति के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. जिसका सबसे ज्यादा असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में देखने को मिलेगा. आज शाम से इस चक्रवात के दस्तक देने की संभावना है. ऐसे में एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें पूरी सतर्कता के साथ मौके पर डटी हुई हैं और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही हैं, लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इसके अलावा एंबुलेंस आदि की सुविधाएं भी मौके पर उपलब्ध हैं.