Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान दाना (Cyclone Dana) गुरुवार यानी 24 अक्टूबर की देर रात ओडिशा के तट से टकराने वाला है. इसके बाद यह साइक्लोन पश्चिम बंगाल के तट से भी टकरा सकता है. तटीय इलाकों (धामरा) में अभी 70kmph की रफ्तार से हवा चल रही है. भुवनेश्वर मौसम केंद्र के मुताबिक, साइक्लोन दाना ओडिशा में भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट के पास लैंड करेगा. लैंडफॉल का पूरा प्रोसेस करीब 5 घंटे चलेगा. इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. तेज बारिश होने का भी अनुमान है. इस बीच ओडिशा सरकार ने जिलेवार हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.