Cyclone DANA: हो जाइए सावधान क्यूंकि आ रहा है भयंकर तूफान..Bengal की खाड़ी के ऊपर बना 'कम दबाव का क्षेत्र' 23 October तक यानि आज चक्रवाती तूफान 'दाना' में तब्दील हो सकता है। भारत IMD ने रविवार को यह जानकारी दी। यह तूफान ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि चक्रवाती तूफान इस सप्ताह ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा।