भयंकर हुआ 'डाना' तूफान, High Alert पर Odisha, जानिए कब तट से टकराएगा ये तूफान

  • 2:59
  • प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2024

 

Cyclone DANA: तूफान डाना Odisha-West Bengal के तटों को प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि चक्रवाती तूफान इस सप्ताह ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। इसके टकराने का सटीक स्थान फिलहाल अभी नहीं पता है लेकिन ये तूफान इतना भयंकर है कि डूब सकता है भारत का ये इलाका। इस तूफान के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। डाना को लेकर तट से लगे अरब सागर में हलचल हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण पश्चिम बंगाल से लेकर दक्षिण भारत में भारी बारिश हो सकती है।

संबंधित वीडियो