Remal Cyclone के बाद North East में बाढ़, हज़ारों लोग प्रभावित

Remal Cyclone ने उत्तर पूर्व (North East) में तबाही मचा दी है. कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. मणिपुर में रेमल तूफान के बाद भारी बारिश और से तीन लोगों की मौत हो गई है और प्रभावित है. यहां पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. राजधानी इम्फाल में नए इलाकों में पानी घुस गया है. मेघालय में भी landslide की कई घटनाएं हुई है. चार लोगों की मौत की आशंका है और एक व्यक्ति का शव यहा. पर मिला है.

संबंधित वीडियो