पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग सोशल मीडिया में भी शुरू हो गई है. बीजेपी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ग्राफिक्स चार्ट रिलीज़ किया गया, जिसमें पेट्रोल, डीज़ल की क़ीमतों में वृद्धि दर का आंकड़ा दिया गया तो कांग्रेस ने इसका जवाब बीजेपी के आंकड़ो में ही कच्चे तेल की क़ीमतों को जोड़ते हुए दिया. BJP के ग्राफ में 72 रुपये के बार की ऊंचाई को 30 रुपये के बार की ऊंचाई से भी कम दिखाया गया है जिसके कारण इसे ट्रोल किया गया, लेकिन इसे लेकर बीजेपी ने अब सफाई देते हुए कहा कि ग्राफ़िक्स बार को प्रतिशत के आधार पर छोटा-बड़ा रखा गया है, क़ीमतों के आधार पर नहीं है. बीजेपी ने कहा कि एनडी के समय तेल की कमीतों में 75.8 प्रतिशत से घटकर 13 प्रतिशत पर आग गई. इसलिए आखिर में ग्राफिक्स बार को कम रखा गया.