Trump vs Khamenei: ताकत का गुमान वो नशा है जो इंसान की आंखों पर पट्टी बांध देता है। लेकिन जब हकीकत से सामना होता है, तो बड़े-बड़े बुर्ज ताश के पत्तों की तरह ढह जाते हैं। ढहा दिए जाते हैं। इतिहास गवाह है। वक्त की सबसे बड़ी खासियत यही है कि वो बदलता ज़रूर है। आज जिनके पास सत्ता का सिंहासन है। कल शायद उनके पास बैठने को ज़मीन भी न हो...नमस्कार मेरा नाम शुभांकर मिश्रा है...कचहरी के स्पेशल एडिशन में आपका स्वागत है.