कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की अहम बैठक के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि आरएसएस का जमीनी स्वयंसेवक प्रधानमंत्री बना—यह संगठन की शक्ति है। साथ ही, उन्होंने राहुल गांधी को संगठन पर अधिक ध्यान देने और पार्टी ढांचे में सुधार व डीसेंट्रलाइजेशन की जरूरत पर बल दिया। पोस्ट की टाइमिंग और संदेश ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है.