मुंबई मेट्रो में रोज़मर्रा की भागदौड़ के बीच अचानक दिखा नागलोक का नज़ारा. एकता कपूर के सुपरहिट शो नागिन 7 के प्रमोशन ने यात्रियों को चौंका दिया, जब पूरी मेट्रो ट्रेन हरे रंग के शेड्स और नागिन थीम में बदल गई. सोशल मीडिया पर इस अनोखे प्रमोशन का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग पूछ रहे हैं – ये मेट्रो है या इच्छाधारी नागिन?"