Illegal Immigrants in UP: यूपी में एक और Seema Haider! शादी के बाद भारत में की घुसपैठ | Amroha

  • 10:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 12, 2025

Illegal Immigrants in UP: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अवैध रूप से रहने वाली बांग्लादेशी महिला रीना बेगम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं उसको शरण देने वाले पति राशिद को भी गिरफ्तार किया है....दोनों ने पूरी प्लानिंग की थी और बांग्लादेश से नेपाल के रास्ते भारत में घुसे थे....यूपी में चल रहे घुसपैठियों पर ऐक्शन के दौरान दोनों दबोचे गए हैं....और ये सारा मामला एक सोशल मीडिया रील से सामने आ गया.....इसके साथ गोरखपुर, कानपुर, बांदा, श्रावस्ती में भी परिवारों से पूछताछ की गई है...यानी ऑपरेश टॉर्च जो़रों पर है....

संबंधित वीडियो