महाराष्ट्र निकाय चुनाव में 15 जनवरी को पांच महानगरपालिकाओं समेत 29 नगर निगम का चुनाव होगा, जिसके लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार खत्म हो गया. इसमें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी), नागपुर, पुणे, औरंगाबाद जैसे नगर निकायों में सबकी निगाहें हैं. 74 हजार करोड़ रुपये के बजट के साथ देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका बीएमसी में सबसे कांटे की लड़ाई है. जहां एक ओर ठाकरे बंधुओं (राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे), बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट का गठबंधन के अलावा कांग्रेस, सपा, एआईएमआईएम जैसे दलों ने पूरा जोर लगाया है. ठाकरे बंधुओं ने मराठी अस्मिता का भावनात्मक मुद्दा उठाकर आखिरी किला बचाने में पूरी ताकत झोंकी है.