देश की क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री से जुड़ी इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आई है। अब 10 मिनट में डिलीवरी का दावा करने वाली कंपनियां जैसे Blinkit, Zepto, Swiggy Instamart और Zomato को बड़ा झटका लगा है। लगातार हो रहे हादसों और डिलीवरी वर्कर्स पर बढ़ते दबाव को देखते हुए 10 मिनट डिलीवरी सिस्टम को बंद करने का फैसला लिया गया है। डिलीवरी वर्कर्स इस जल्दबाज़ी के खिलाफ दो बार हड़ताल पर जा चुके थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए ख़ुद श्रम मंत्री मनसुख मांडवीय को दखल देना पड़ा, जिसके बाद कंपनियों को यह फैसला मानना पड़ा।