खामेनेई के समर्थन में रैलियां, अमेरिका मुर्दाबाद के नारे, ईरान गए भारतीय ने वहां क्या देखा?

  • 1:24
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2026

कुम (ईरान): ईरान के धार्मिक शहर कुम में मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों ने अयातुल्ला अली खामेनाई के समर्थन में रैली निकाली. इस रैली में शामिल लोगों ने अमेरिका और इजरायल के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए एकजुटता का संदेश दिया.

 

अल मुस्तफा यूनिवर्सिटी के स्कॉलर जमीर जाफरी ने एनडीटीवी को बताया कि हाल के दिनों में कई पश्चिमी देशों का मीडिया यह प्रचार कर रहा था कि ईरान की जनता सरकार और नेतृत्व के खिलाफ हो गई है. लेकिन आज की यह रैली उस प्रोपेगैंडा का जवाब है. जाफरी ने कहा, “लोग साफ कह रहे हैं कि हम सब ईरानी हैं, हम सब एक हैं.”

रैली में प्रतिभागियों ने अमेरिका और इजरायल के खिलाफ नारे लगाए- “मुर्दाबाद अमेरिका, मुर्दाबाद इज़रायल” और साथ ही धार्मिक जोश दिखाते हुए “हैदर हैदर” के नारे भी गूंजे. यह प्रदर्शन ईरान में नेतृत्व के प्रति वफादारी और बाहरी दबावों के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है.