Bangladesh में एक और Hindu युवक की हत्या, Samir Das को पीट-पीटकर मार डाला | Auto Driver | Top News

  • 4:27
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2026

Bangladeshi Hindu Killed: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को निशाना बनाने का सिलसिला धमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश के फेंगुआ के दानगभुआ में समीर दास नाम के एक हिंदू युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. समीर दास ऑटो चालक था. आरोपियों ने समीर की हत्या करे के बाद उसके ऑटो को भी लूटकर अपने साथ ले गए.