उत्तराखंड में रविवार को ग्लेशियर टूटने के कारण आए एवेलांच में फंसे 39 लोगों को बचाने के लिए रविवार रात से एक सुरंग में बड़े स्तर पर बचाव अभियान शुरू किया गया है. इस आपदा से नदियों में बाढ़ आ गई है.अब तक 24 शव मिले हैं जबकि 202 लोग लापता हैं. तपोवन की सुरंग में बचाव अभियान जोरों पर जारी है. आज रात भर बचाव अभियान जारी रहने की बात अधिकारियों की तरफ से कही गयी है.