एयरलाइंस कंपनियों के लिए सरकार ने एक फरमान जारी किया है....जिसमें कहा गया है कि उन्हें इंटरनेशनल पैसेंजर्स का डेटा कस्टम के साथ साझा करना होगा....इस डेटा में पैसेंजर्स के जुड़ी कुछ ज़रूरी जानकारी देनी होगी...कुल 19 जानकारियां एयरलाइंस कंपनियों को साझा करनी होगी....इसके लिए उन्हें एक पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा....10 जनवरी तक एयरलाइंस को रजिस्टर करना होगा....फरवरी महीने में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसका ट्रायल होगा और एक अप्रैल से व्यवस्था पूरी तरह से लागू हो जाएगी.....