कबूतर... नीली आभा लिए स्लेटी रंग के कबूतर जिन्हें Rock Pigeon या वैज्ञानिक भाषा में Columba livia कहा जाता है... आप अपने घरों के आसपास, इमारतों के ऊपर, बालकनी में, नीचे सड़क-चौराहों पर इन्हें तेज़ी से पंख फड़फड़ाते हुए उड़ते, दाना चुगते देखते होंगे... घरों में आप इनसे परेशान भी हो जाते होंगे... यहां तक कि वो आपकी बालकनी में आकर बीट न करें, गंदगी न फैलाएं इसके लिए आपने जालियां भी लगवाई होंगी... लेकिन वही आप और हम सड़कों-चौराहों पर इन कबूतरों को दाना फेंकने से बाज़ नहीं आते... ख़रीद-ख़रीद कर सड़कों-चौराहों पर दाना फेंकते हैं उनके चुगने के लिए... कुछ लोग शायद पक्षी प्रेमी के तौर पर ऐसा करते हों लेकिन अधिकतर लोग किसी अंधविश्वास के कारण ऐसा करते देखे गए हैं... कई को लगता है कि कबूतर को दाना खिलाने से उनके हिस्से की आफ़त टल जाएगी... #RockPigeon #ColumbaLivia #PigeonFeeding #BirdsInCities #PigeonProblems #SuperstitionAndBeliefs #UrbanWildlife #BalconyPigeons #BirdWatching #NatureAndHumans