Mumbai: ऐ दिल अब मुश्किल है जीना यहां... मुंबई की हवा में क्यों घुल गया यह जहर?

  • 20:11
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2025

Mumbai: मायानगरी मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है, मगर अब ये शहर प्रदूषित हो चुका है. कभी नहीं रुकने वाली यहां की जिंदगी अब लोगों की सांसें थम सी गई हैं. लोगों को अब प्रदूषण की वजह से गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शहर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. सुबह के समय धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है और हवा की गुणवत्ता दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. इस बार प्रदूषण ने पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लगातार धुंध से घिरी मायानगरी की हवा अब लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन चुकी है और इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है. यह प्रदूषण उनकी सेहत को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. हालांकि, प्रदूषण रोकने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं, इन सबके बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई हैं. 

संबंधित वीडियो