America Truck Attack: न्यू ऑर्लियेंस में 14 लोगों की हत्या के आरोपी शम्सुद्दीन जब्बार ने अपने दम पर अकेले ही इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया या उसके पीछे कुछ और लोग भी हैं, जिनके बारे में उसकी मौत की वजह से अब तक कुछ सामने नहीं आ पा रहा है। कहा जा रहा है कि वो कट्टरपंथ की राह पर डिजिटल प्रभाव की वजह से चल पड़ा । साथ ही इस हमले ने एक बार फिर लोन वुल्फ यानी अकेले हमलावरों पर भी चर्चा शुरू कर दी है #AmericaTruckAttack #NewOrleans #Louisiana #TerrorAtack